Ind vs Eng 2021 : Rohit Sharma misses 100 on Lord’s, Scored brilliant 83 | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-12 1,801


In the ongoing match between India vs England, Rohit Sharma and KL Rahul have formed a historic opening partnership. Both have today made an opening partnership of 100 runs for India, which has now become a record. This opening partnership for India was the biggest opening partnership since 1974. Let us tell you that Rohit Sharma has scored 83 runs in this innings after facing 145 balls. He was expected to score big in this innings and he has also played a big innings for India.

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रहे मैच में रोहित शर्मा और के एल राहुल ने मिल कर ऐतिहासिक ओपनिंग साझेदारी की है। दोनों ने ही आज भारत के लिए 100 रनों की ओपनिंग साझेदारी की है जो अब एक रिकॉर्ड बन गया है। भारत के लिए ये ओपनिंग साझेदारी साल 1974 के बाद से अब तक की सबसे बड़ी सलामी साझेदारी थी। बता दे की रोहित शर्मा ने इस पारी में 145 गेंदों का सामना कर के 83 रनों की पारी खेली है। इस पारी में उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी और उन्होंने भारत के लिए एक बड़ी पारी खेली भी है।

#IndvsEng2021 #RohitSharma #KLRahul

Videos similaires